अमेज़न प्राइम वीडियो पर ‘ हॉस्टल डेज़’ का दूसरा सीज़न आ गया है. इस बार सिर्फ 4एपिसोड्स हैं. प्रत्येक एपिसोड 30 से 35 मिनट के बीच का है. बेसिकली ये एक मिनीसीरीज़ है. इस शो का पहला सीज़न दिसंबर 2019 में आया था. जिसमें पांच एपिसोड थे.‘होस्टल डेज़’ सीज़न 2 हमने बिंज कर लिया है. कैसे हैं इस बार के ‘हॉस्टल’ के डेज़,देखिए वीडियो में.