CBFC ने मलयालम फिल्म Haal को सेंसर सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है. KumbalangiNights फेम Shane Nigam और Sakshi Vaidya स्टारर इस इंटरफेथ लव स्टोरी में सेंसरबोर्ड ने 15 कट्स लगाने के निर्देश दिए हैं. फिल्म के मेकर्स सेंसर बोर्ड के इसफैसले के विरोध में केरल हाई कोर्ट को पहुंच गए हैं. जानकारी के मुताबिक, ‘हाल’ कोरीजनल सेंसर ऑफिस से हरी झंडी मिल चुकी थी. मेकर्स ने सितंबर के पहले हफ्ते में हीफिल्म को सर्टिफिकेशन के लिए वहां जमा करवा दिया था. ऐसा इसलिए ताकि सेंसर बोर्ड सेसर्टिफिकेट मिलने के बाद इसे 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिली किया जा सके. रीजनलऑफिस ने इस फिल्म को पास भी कर दिया. इसके बाद मेकर्स को बताया गया कि इस फिल्म कोरिवाइजिंग कमिटी के पास भेज दिया गया है. लेकिन फिलहाल फिल्म CBFC से पास नहीं होपाई है. किन कारणों से CBFC सर्टिफिकेट नहीं मिला, जानने के लिए देखें वीडियो.