बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख करीब आ रही है. सभी पार्टियां अपनी तैयारियोंमें लगी हैं. इसी बीच एनडीए के बड़े संतोष कुशवाहा,अजय कुशवाहा और श्रवण कुशवाहासमेत कई बड़े नेता राजद में शामिल हो गए हैं. ये नेता राजद में क्यों शामिल हुए?तेजस्वी की इसके पीछे क्या रणनीति है? जानने के लिए आज का राजधानी शो देखें.