Tiger 3 में फीचर हुए एक्टर और बॉडीबिल्डर Varinder Singh Ghuman की हार्ट अटैक सेमौत हो गई है. वरिंदर सोशल मीडिया पर बतौर वेजिटेरियन बॉडीबिल्डर के नाम से वायरलथे. 9 सितंबर को उन्हें अमृतसर के एक हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां उन्हें एकस्टैंडर्ड सर्जिकल प्रोसीजर से गुजरना था. ऑपरेशन शुरू हुआ और ठीक तरह चला. मगर फिरडॉक्टर्स ने पाया कि ऑपरेशन के दौरान उन्होंने रिस्पॉन्स देना बंद कर दिया है. शाममें उनके भतीजे ने जानकारी दी कि वरिंदर की हार्ट अटैक के कारण अचानक मौत हो गई है.डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की कोशिश की. मगर वो इसमें नाकाम रहे. कौन थे वरिंदर सिंहघुमन, किन फिल्मों में कर चुके हैं काम, जानने के लिए देखें वीडियो