Priyadarshan की यादगार फिल्म Hera Pheri को आए 25 साल हो गए हैं. फिल्म में कबीराका किरदार निभाने वाले Gulshan Grover ने हाल में फिल्म की मेकिंग से जुड़े कुछदिलचस्प किस्से सुनाए. उन्होंने बताया कि 'हेरा फेरी' के कारण उनके हाथ से MaheshBhatt की नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म Zakhm निकल गई थी. क्या है पूरी कहानी?क्या बताया गुलशन ने? देखिए वीडियो.