एक्ट्रेस और मॉडल गहना वशिष्ठ को 6 फरवरी को मुंबई पुलिस ने पॉर्न वीडियो बनाने केआरोप में गिरफ़्तार किया था. आरोप था कि गहना ने 87 पॉर्न वीडियोज़ बनाए और इंटरनेटपर अपलोड किए. इसके अलावा अब मुंबई पुलिस का एक नया बयान आया है, जिसमें कहा गया हैकि गहना वशिष्ठ दूसरी मॉडलों को भी अपनी वीडियो में काम करने के लिए मनाया करतीथीं. देखिए वीडियो.