अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा- द राइज' 2021 की सबसे सफल फिल्मों में से एक मानी जा रही है. '83' और 'स्पाइडरमैन- नो वे होम' जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर के बावजूद 'पुष्पा-द राइज' का हिंदी वर्जन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इसके अलावा फिल्म के गाने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुके हैं. फिल्म से सामंथा रुथ प्रभु का ऊ अंटवा गाना चार्टबस्टर बन गया है. ऊ अंतावा के कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने अपने इंटरव्यू में गाने की शूटिंग के बारे में क्या खुलासा किया है? देखिए वीडियो.