एक्टर गजराज राव ने 9 अप्रैल को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई फहद फ़ाज़िल अभिनीतमलयालम फिल्म जोजी देखकर फिल्म निर्माताओं को एक चिट्ठी लिख दी. इसमें उन्होंनेफिल्म मेकर्स को मीठी झिड़क लगाते हुए बॉलीवुड की तरह आराम से काम करने की सलाह देडाली. उन्हें ये फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने अभी से पैंडेमिक फ्री दुनिया मेंफहद की फिल्म देखने का प्रोग्राम बना डाला. साथ ही अपने आप को ‘फहद फ़ाज़िल फैन क्लब(नॉर्थ रीजन)’ का स्वघोषित चेयरमैन भी बना दिया. देखिए वीडियो.