मराठी सिनेमा ने कथापरक फ़िल्में देने का अपना रूटीन 2019 में भी जारी रखा. अपनीरेप्युटेशन के मुताबिक कुछ अच्छी तो कुछ बहुत अच्छी फ़िल्में दीं. सबके बारे मेंबताएंगे तो बात लंबी खिंच जाएगी. फिलहाल इस ईयर एंडर में आपको पांच फिल्मों के बारेमें बता देते हैं. वक्त निकाल कर इन्हें देखिएगा ज़रूर. मज़ा भी आएगा और हो सकता हैआपका मन हमें थैंक यू बोलने का कर आए.