आयुष्मान खुराना जिस फिल्म का प्रमोशन पिछले कई महीनों से कर रहे हैं, आखिरकारसिनेमाघर में रिलीज हो गई है. शायद ही किसी ने कोविड के बाद से सोशल मीडिया पर ऐसाप्रमोशन किया होगा, जैसा 'ड्रीम गर्ल 2' का हुआ. हर बड़े स्टार के साथ पूजा काकोलैबोरेशन. ख़ैर, देखते हैं ये फ़िल्म है कैसी? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि फिल्मकैसी है तो देखें वीडियो.