30 नवंबर को Dua Lipa का Mumbai में कॉन्सर्ट था. उनमें से एक वीडियो तो इंटरनेट परआग की तरह फैल रहा है. वीडियो में दुआ ने अपने और Shahrukh Khan के गाने Levitatingx Wo Ladki Jo पर परफॉर्म किया है. जिसे देखने के बाद लाइव कॉन्सर्ट में खड़ी जनतातो लहालोट हो गई. साथ ही लोगों ने भी खूब इंजॉय किया. आपने भी दुआ के इस गाने कामैशअप ज़रूर देखा होगा. जिसमें Levitating के साथ शाहरुख खान की फिल्म 'बादशाह' कागाना 'वो लड़की जो सबसे अलग है' बज़ता है. देखें वीडियो.