पंजाबी अभिनेता और किसान एक्टिविस्ट दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की मंगलवार, 15 फरवरीको एक सड़क दुर्घटना में डेथ हो गई. इंडिया टुडे से जुड़े मंजीत सहगल की रिपोर्ट केमुताबिक हादसे के वक्त दीप सिद्धू अपनी एक दोस्त के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहेथे. वो खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे. उसी दौरान पिपली टोल प्लाजा के पास उनकीस्कॉर्पियो एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में उनकी महिला मित्र बच गईं, लेकिन दीपसिद्धू की मौत हो गई. इस खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके फैन्स दुख जाता रहेहैं. वहीं राजनेताओं से लेकर गायक और पत्रकारों ने भी उनकी मौत पर शोक जताया है.देखें वीडियो.