लंबे इंतज़ार के बाद सिनेमाघरों में जेम्स बॉन्ड सीरीज़ की नई फिल्म ‘नो टाइम टु डाय’ रिलीज़ हुई है. ये फिल्म इसलिए खास है क्योंकि 2006 में ‘कसिनो रॉयाल’ से जेम्स बॉन्ड बनने वाले डेनियल क्रेग इस फिल्म में आखिरी बार ब्रिटिश स्पाई के तौर पर नज़र आएंगे. हालांकि 2015 में टाइम आउट मैग्ज़ीन को दिए इंटरव्यू में डेनियल क्रेग ने कहा था कि अगली बार जेम्स बॉन्ड प्ले करने से बेहतर होगा कि वो अपनी कलाई काट लें. बहरहाल, इस सीरीज़ को करीब से फॉलो करने वालों के लिए डेनियल क्रेग को आखिरी बार जेम्स बॉन्ड प्ले करते देखना इमोशनल मोमेंट रहने वाला है. देखें वीडियो.