फिल्म रिव्यू- कैसी है तबू, करीना कपूर खान और कृति सैनन की फ़िल्म क्रू?
'क्रू' फिल्म जिसका वादा करती है, वही दिखाती भी है. इसमें किसी तरह भी स्त्रीवाद का ढोंग या लंतरानी नहीं है.
Advertisement
तबू (tabu), करीना कपूर खान (kareena kapoor khan), और कृति सैनन (kriti sanon) की फिल्म क्रू (Crew) रिलीज़ हो चुकी है. कुछ फिल्मों की वाइब आपको पहले प्रमोशनल मटीरियल से समझ आ जाती है. 'क्रू' वैसी ही फिल्म है. इस फिल्म में ट्रेलर और गानों ने जिसका वादा किया था, वही मिलता भी है. तीन अलग-अलग उम्र वर्ग की महिलाओं की कहानी, जो अपनी लाइफ में कुछ करना चाहती हैं. मगर कर नहीं पा रही हैं. क्या है कहानी, कैसी है पूरी फ़िल्म, जानने के लिए देखिए वीडियो.