तबू (tabu), करीना कपूर खान (kareena kapoor khan), और कृति सैनन (kriti sanon) कीफिल्म क्रू (Crew) रिलीज़ हो चुकी है. कुछ फिल्मों की वाइब आपको पहले प्रमोशनलमटीरियल से समझ आ जाती है. 'क्रू' वैसी ही फिल्म है. इस फिल्म में ट्रेलर और गानोंने जिसका वादा किया था, वही मिलता भी है. तीन अलग-अलग उम्र वर्ग की महिलाओं कीकहानी, जो अपनी लाइफ में कुछ करना चाहती हैं. मगर कर नहीं पा रही हैं. क्या हैकहानी, कैसी है पूरी फ़िल्म, जानने के लिए देखिए वीडियो.