चीन ने एक समय शक्सगाम घाटी पर अपना दावा किया था, लेकिन भारत ने इस दावे को दृढ़तासे खारिज करते हुए कहा कि यह क्षेत्र जम्मू और कश्मीर की पूर्व रियासत के अंतर्गतभारतीय भूभाग का अभिन्न अंग है. भारत ने लगातार यह स्पष्ट किया है कि चीन के दावेका कोई कानूनी आधार नहीं है और उसने इस क्षेत्र पर किसी भी तीसरे पक्ष के नियंत्रणका विरोध किया है.