आगरा के चार दोस्त जो सर्दियों में लद्दाख घूमने गए थे और 9 जनवरी के बाद लापता होगए थे, उन्हें लद्दाख पुलिस ने सुरक्षित ढूंढ लिया है. मनाली पहुंचने की कोशिश मेंवे रास्ता भटक गए थे, क्योंकि उन्हें पता नहीं था कि सड़क बंद है. उन्हें व्हिस्कीनाला के पास एक सुनसान इलाके से बचाया गया. कैसे मिले ये चार दोस्त? जानने के लिएदेखिए वीडियो.