ईरान में चल रहे व्यापक जनव्यापी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच, तेहरान के निकटकराज क्षेत्र के 26 वर्षीय प्रदर्शनकारी इरफान सोतलानी को मौत की सजा सुनाई गई है.सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के शासन के खिलाफ प्रदर्शनों में भाग लेने केआरोप में 8 जनवरी को गिरफ्तार किए गए इरफान को कथित तौर पर 14 जनवरी, 2026 को फांसीदी जाएगी. मानवाधिकार समूहों का कहना है कि उन पर ईरान के विवादास्पद कानून 'ईश्वरके विरुद्ध युद्ध छेड़ने' के तहत आरोप लगाया गया है. पूरा मामला समझने के लिए देखिएवीडियो.