डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर एक फिल्म रिलीज़ हुई है. नाम है ‘कॉलर बॉम्ब’. 28 जून कोरिलीज़ हुए फिल्म के ट्रेलर को देखकर लगा कि फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है. लीड मेंहैं जिमी शेरगिल और ऊपर से सस्पेंस थ्रिलर, ऑडियंस की एंटीसिपेशन तो बढ़नी ही थी.लेकिन क्या फिल्म उस एक्सपेक्टेशन पर खरी उतर पाई? देखिए वीडियो.