दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ रिलीज हो गई है. सभी थिएटर्स में लग भी गई है. फिल्म मेंविक्रांत मैस्सी भी हैं. फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी के ऊपर आधारित है. परसभी पात्रों के नाम बदल दिए गए हैं. कहानी सभी को पता है. पर ये फिल्म कितनी देखनेलायक हैं, आप इस वीडियो में देखकर मालूम कर सकते हैं.