पिछले कुछ समय से साउथ इंडियन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बढ़ता जा रहा है. इससाल रिलीज़ हुई दो फिल्मों की कमाई ने साउथ सिनेमा का स्टैंडर्ड ऊँचा कर दिया है.साउथ की फिल्मों से लोगों की उम्मीदें भी काफी हैं. मगर महेश बाबू की फिल्म ‘सरकारुवारी पाटा’ लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भले हीठीक-ठाक कमाई की हो, क्रिटिक्स ने इसकी काफी आलोचना की है. ट्विटर पर भी मूवी कोनेगेटिव रिव्यूज़ ही मिले.