बॉलीवुड और बंगाली सिनेमा की एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी. 2 अक्टूबर, शुक्रवार को 27साल की उम्र में उनका देहांत हो गया. बताया जा रहा है कि मिष्टी लम्बे समय से किडनीकी परेशानी से जूझ रही थीं. किडनी फेल होने की वजह से उनकी मौत हुई. किडनी फेल होनेकी वजह कीटो डाइट बताई जा रही है. मगर क्या सच में इस तरह डाइट करने की वजह से किसीकी मौत हो सकती है? अगर बिना डायटिशियन की सलाह के ये किया जाए, तो उसका बुरा असरपड़ता है? क्या होती है ये कीटो डाइट और क्या कुछ हैं इसके फायदे-नुकसान, सबबताएंगे आपको. डाइट की पूरी ए, बी, सी आप यहां जानिए. देखिए वीडियो.