बॉबी देओल लंबे समय तक बड़े पर्दे से दूर रहे लेकिन उन्होंने रेस-3 और आश्रम के साथ दमदार वापसी की. अपनी अपार सफलता के बाद, 'सोल्जर' दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में अपनी शुरुआत की तैयारी कर रहा है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉबी जल्द ही पवन कल्याण की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू में मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका निभाते नजर आएंगे. यह एक बड़े बजट की पीरियड फिल्म है जिसे अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज किया जाएगा. पहले औरंगजेब का रोल अर्जुन रामपाल निभा रहे थे. उन्होंने फिल्म के कुछ सीन भी शूट किए थे. देखिए वीडियो.