मशहूर और विवादित टीवी शो बिग बॉस का 13वां सीज़न आने वाला है. इसके बारे मेंतरह-तरह की खबरें आनी शुरू हो चुकी हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया जा रहाहै कि सलमान खान को इस शो के लिए कुल 403 करोड़ रुपए मिलेंगे. उन्हें प्रति वीकेंड(शनिवार-रविवार) 31 करोड़ रुपए मिलेंगे. सलमान इस सीज़न में शो के कुल 26 एपिसोड्सहोस्ट करेंगे. पिछले साल सलमान की फीस की जो खबर आई थी, उसमें बताया गया था कि वोएक एपिसोड के 13-14 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं. अगर प्रति एपिसोड सलमान की फीसदेखें, तो ये कोई बहुत बड़ी हाइक (14 करोड़ से 15.50 करोड़ रुपए) नहीं है. ये रकमसलमान की फिल्म ‘भारत’ की अब तक की कमाई के ठीक दुगनी है.