सलमान खान की अगली फिल्म Sikandar होने वाली है.उनकी संभावित फिल्मों में BajrangiBhaijaan का सीक्वल भी है. जिस पर लगातार बातें हो रही हैं.रिसेंटली प्रोड्यूसरके.के. राधामोहन ने कंफर्म किया है कि 'बजरंगी भाईजान 2' की स्क्रिप्ट पूरी हो गईहै. उन्होंने बताया कि 'बजरंगी भाईजान 2' और 'राउडी राठौर' की दूसरी किश्त कीस्क्रिप्ट भी पूरी हो चुकी है.देखिए वीडियो.