बेबी जॉन का टीज़र देख दंग रह जाएंगे, वरुण धवन ने एक्शन हीरो की हसरत पूरी कर ली है
ये फिल्म साल 2016 में आई तमिल फिल्म Their का हिंदी रीमेक है. वहां लीड में Thalapathy Vijay थे और फिल्म को Atlee ने डायरेक्ट किया था. ‘बेबी जॉन’ के डायरेक्टर Kalees हैं और एटली ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.