Hritik Roshan और Jr. NTR की War 2 का इंतजार हो रहा है. Rajinikanth की Coolie के साथ क्लैश को लेकर पसोपेश में थे. इसी बीच फ्रेश स्टारकास्ट के साथ बाहर आ रही Saiyaara भी लोगों का खूब ध्यान खींच रही है. बावजूद इसके लोगों के मन में इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट है. इतनी कि इस फिल्म ने Book My Show के इंट्रेस्ट मीटर पर 'वॉर 2' को पीछे छोड़ दिया है. ‘वॉर 2’ और ‘सैयारा’, दोनों ही Yash Raj Productions की फिल्में हैं. बहुत सारे लोग किसी मूवी या इवेंट को क्लिक करते या चेक करते हैं. उस पर Interested या Remind Me का बटन दबाते हैं. तो इंट्रेस्ट मीटर ऊपर जाने लगता है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.