लॉकडाउन में रामानंद सागर वाले ‘रामायण’ ने टीवी पर 33 साल बाद वापसी की है. पब्लिक खूब देख रही है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रावण का रोल करने वाले अरविंद त्रिवेदी घर बैठकर टीवी पर अपना सीता हरण वाला एपिसोड देखते नज़र आ रहे हैं. जब वो सीन खत्म होने को आता है, तब अरविंद हाथ जोड़ लेते हैं. मानों सीता हरण के लिए माफी मांग रहे हों.