कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिनमें काम करने वाला हर एक्टर स्टार बन जाता है. Animal वैसी ही फिल्म साबित हो रही है. Ranbir Kapoor से ज़्यादा लाइमलाइट Bobby Deol ले उड़े. मगर इस फिल्म की असली स्टार Triptii Dimri मानी जा रही हैं. 'एनिमल' में उनका छोटा सा रोल था. मगर लोगों को बड़ा पसंद आया. इसके बाद से उन्हें 'भाभी 2' और 'नेशनल क्रश' जैसे उपनामों से बुलाया जा रहा है. उन्होंने पॉपुलैरिटी के मामले में Suhana Khan और Khushi Kapoor जैसे सेलेब्रिटीज़ को पीछे छोड़ दिया है. इसी बीच 'एनिमल' में तृप्ति की फीस के बारे में भी पता चला है. जानने के लिए देखें वीडियो.