Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 थिएटर्स में गदर काटने के बाद OTT पर आ चुकी है.लेकिनफिल्म ने बड़े पर्दे पर जितनी तारीफें बटोरी, OTT पर इसका उतना ही मजाक बना. लोगमेकर्स से लॉजिक कहा है... वाला सवाल कर रहे हैं. अब विदेशियों ने भी 'पुष्पा 2'देखकर रिएक्शन्स देना शुरू कर दिया है. पर वो फिल्म की तारीफ कर रहे हैं या तंज कसरहे हैं ये समझना मुश्किल है. देखें वीडियो.