शाहरुख की 'जवान' का ट्रेलर आ चुका है. जनता को ट्रेलर में सबुकछ बहुत झन्नाटेदार लग रहा है. फिर चाहे वो शाहरुख के लुक्स हों या फिल्म का एक्शन सीन्स. फिल्म का सेटअप हो या इसके डायलॉग्स. ट्रेलर के एक सीन में आलिया भट्ट का भी ज़िक्र है. जिसपर अब आलिया ने रिस्पॉन्स दिया है. देखें वीडियो.