अक्षय कुमार की फिल्म ‘Sky Force’ का टीजर रिलिज हो चुका है. फिल्म के गाने ManojMuntashir ने लिखे हैं. लेकिन अब मनोज ने मेकर्स के खिलाफ लीगन एक्शन लेने की बातकही है. ये विवाद फिल्म के गाने 'माये' के टीजर रिलीज के बाद शुरू हुआ. मनोज काकहना है कि मेकर्स ने उन्हें गाने के वीडियो का क्रेडिट नहीं दिया. मनोज मुंतशिर नेप्रोड्यूसर दिनेश विजन और सारेगामा ग्लोबर के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही. जानेंक्या है पूरा मामला?