बर्मन-मलिक आदि पर बमकती है पब्लिक कि गोरों का म्यूजिक चुरा लेते हैं. मगर अब टोपीब्रैंड के भूतपूर्व एंबेसडर और म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया पर है इल्जाम. चोरीका. धुन की. अपनी ही पुरानी फिल्म से. नई फिल्म ‘रक्षा बंधन’, जिसमें अक्षय कुमारएक बार फिर महिला हित रक्षक साबित होंगे. दहेज पर होंगे परेशान, फिर देंगे ज्ञान.डायरेक्टर हैं आनंद एल राय. हीरोइनों के नाम रिलीज के बाद फिल्म चली तो जनता को यादहोंगे. इसका एक गाना आया है. धागों से बंधा. अरिजीत और श्रेया के स्वर हैं और बोलहैं डॉ. इरशाद कामिल के. संगीत हिमेश की पुरानी फिल्म ‘तेरे नाम’ से चेपा गया है.हूबहू. देखिए वीडियो.