Jawan और Gadar 2 ने पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को एक कर दिया है. पहले Shahrukh Khan और Sunny Deol के मसले खत्म हुए. अब शाहरुख की फिल्म की तारीफ में Akshay Kumar ट्वीट कर रहे हैं. अब कितने अच्छे दिन चाहिए! शाहरुख खान की 'जवान' ने टिकट खिड़की पर फोड़ दिया है. फिल्म ने पहले चार दिनों में दुनियाभर से 523 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है. ये अपने आप में रिकॉर्ड नंबर्स हैं. इसमें 343 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन इंडिया से आया है. नेट कलेक्शन 282 करोड़ रुपए के पार है. इसमें फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने अकेले 252.03 करोड़ रुपए कमाए हैं.