रजनीकांत और अक्षय कुमार को जंगल घुमाने के बाद बेयर ग्रिल्स अब रणवीर सिंह के साथनज़र आने वाले हैं. मगर ये शो ‘मैन वर्सज़ वाइल्ड’ नहीं होगा. ये एक नॉन-फिक्शनरियलिटी शो होगा, जिससे रणवीर अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे. नेटफ्लिक्स पर आने वालेइस शो को इंटरनेशनल ऑडियंस के लिहाज़ से प्लान किया गया है. इसलिए हमें इसमें भयानकस्टंट्स देखने को मिलेंगे. देखिए ये वीडियो.