Adipurush के डायलॉग्स की अब तक जनता ही आलोचना कर रही थी. लोग फुल मीमबाज़ी कर रहेथे. लेकिन अब फिल्म से जुड़े एक्टर ने भी डायलॉग्स पर आपत्ति दर्ज करवाई है. फिल्ममें काम कर चुके लवी पजनी जिन्होंने कुंभकर्ण का किरदार निभाया है, ने कहा कि,उन्हें डायलॉग्स सुनकर ठेस पहुंची. अधिक जानने के लेिए देखें वीडियो.