जब से Adipurush का टीज़र आया है, सोशल मीडिया गुलज़ार हो रखा है. फिल्म के कार्टून टाइप vfx वर्क की चीर-फाड़ हो रही है. टीज़र के कई सीन्स दुनियाभर की फिल्मों और वेब सीरीज़ से उठाए बताए जा रहे हैं. vfx के बाद जिस चीज़ की सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है, वो है सैफ अली खान का लुक.