अनुपम खेर और ईशा गुप्ता. दोनों की एक फिल्म आई है वन डे, जस्टिस डिलीवर्ड. दी लल्लनटॉप के स्टूडियो आए तो फिल्म के अलावा भी तमाम मुद्दों पर बात हुई. खेर ने बताया उनकी अब तक की जिंदगी का सफर. बताया महेश भट्ट के साथ उनके रिश्तों की जड़ें कितनी गहरी हैं. सारांश फिल्म का वो सीन जिसे याद करते हुए खेर आज भी इमोशनल हो जाते हैं.