बॉलीवुड एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने बॉलीवुड के एक मशहूर फिल्ममेकर पर उन्हें डिस-कंफर्टेबल करने का आरोप लगाया है. और ये डायरेक्टर हैं ‘दामुल’, ‘गंगाजल’, ‘अपहरण’ और ‘राजनीति’ जैसी फिल्में बना चुके प्रकाश झा. अहाना कुमरा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में वो हादसा बताया, जब ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ की शूटिंग के दौरान प्रकाश झा ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे वो असहज हो गईं.