इसी साल 5 फरवरी को एक फिल्म रिलीज होने वाली थी. नाम था आधार. जनवरी में इसकाट्रेलर भी आ गया था. लेकिन ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई. इस फिल्म को बना रहे हैंबंगाली फिल्ममेकर सुमन घोष. इससे पहले ‘पोदोखेप’, ‘नोबेल चोर’ और ‘बसु पोरिबार’जैसी क्रिटिकली अकलेम्ड फिल्में बना चुके हैं. ‘पोदोखेप’ को बेस्ट फीचर फिल्म कानेशनल अवॉर्ड भी मिला था. देखिए वीडियो.