प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एकता कपूर अपने वेब प्लेटफॉर्म ‘ऑल्ट बालाजी’ और ‘जी5’ के लिए एक और ओरिजनल ला रही हैं. ये वेब सीरीज मंजू कपूर की किताब ‘अ मैरिड विमन’ पर बेस्ड होगी. इसमें लीड रोल में टीवी एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा और मोनिका डोगरा काम कर रही हैं. इसका टीज़र एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.