ज़ी5 पर एक फिल्म रिलीज़ हुई है, ’36 फार्महाउस’. फिल्म को ‘अ सुभाष घई फिल्म’ के तौरपर प्रेज़ेंट किया जा रहा था. उन्होंने ’36 फार्महाउस’ की कहानी और लिरिक्स लिखेहैं, साथ ही म्यूज़िक दिया है. फिल्म को डायरेक्ट किया है राम रमेश शर्मा ने. येफिल्म भले ही सुभाष घई ने डायरेक्ट नहीं की, लेकिन परंपरा को निभाते हुए उनकाकैमियो ज़रूर है. बाकी मेन रोल्स में विजय राज, संजय मिश्रा, अमोल पराशर, बरखा सिंहऔर अश्विनी कलसेकर जैसे एक्टर्स हैं. ’36 फार्महाउस’ किस बारे में है, क्या अच्छाहै और क्या बुरा, अब उस पर बात करेंगे. देखिए वीडियो.