सिनेमा लवर्स कुर्सी की पेटी बांध लें क्योंकि इस साल कॉन्टेंट की झमाझम बारिश होनेवाली है. 2024 में कौन सी बड़ी फिल्में आ रही हैं, उनके बारे में आप यहां क्लिककरके जान सकते हैं. आज हम आपको बताते हैं उन जबराट वेब सीरीज के बारे में, जिनकानया सीज़न इस साल रिलीज होना है. इस लिस्ट में Mirzapur 3 से लेकर Panchayat 3 औरSunflower 2 जैसे शोज़ शामिल हैं. देखें वीडियो.