The Lallantop
Advertisement

'मेरा इंतकाम देखेगी' गाने से ज़ी ने कमाए 70 करोड़ रुपये, मगर सिंगर को एक रुपया नहीं दिया

कृष्णा ने बताया कि 'चक दे इंडिया' के गाने 'मौला मेरे ले ले मेरी जान' के लिए उन्हें 10 हजार रुपये मिले थे.

Advertisement
kirti kharbanda, rajkummar rao, krishna beuraa,
कृष्णा ने कहा कि सिंगर्स को इन गानों की रॉयल्टी भी नहीं मिलती.
pic
शुभांजल
14 जुलाई 2025 (Published: 06:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉलीवुड में कई गाने ऐसे हैं, जहां लोगों को आवाज तो याद है, मगर गाने वाले का नाम नहीं. ऐसे ही एक सिंगर हैं Krishna Beuraa. उनके गाए गाने, जैसे Chak De India का Maula Mere Le Le Meri Jaan और London Dreams से Main Jahan Rahoon लोगों के बीच आजतक पॉपुलर हैं. लेकिन कृष्णा को इन गानों जितनी पहचान कभी नहीं मिली. हद तो तब हो गई जब उन्हें Shaadi Mein Zaroor Aana के हिट गाने Mera Inteqaam Dekhegi गाने के लिए एक रुपया तक नहीं मिला. वो भी तब, जब इसी गाने से Zee Music Company ने 70 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाए.

डिजिटल कमेंट्री से हुई बातचीत में कृष्णा ने खुद इस बात का खुलासा किया. दरअसल उनसे पूछा गया था कि एक सिंगर प्रति गाना कितना रुपया कमा लेता है? जवाब में कृष्णा ने कहा,

"मैंने तो जितने गाने गाए हैं- किसी में 5 हजार, किसी में 10 हजार. सबसे ज्यादा मुझे 'चक दे' के गाने (मौला मेरे) के लिए 10 हजार मिले थे. TDS कटके. 'ठुकराके मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी' के लिए मुझे एक रुपया नहीं मिला."

ये पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इन गानों के लिए रॉयल्टी मिली. इस पर कृष्णा ने कहा कि सिंगर्स को रॉयल्टी नहीं मिलती. ऐसा बहुत रेयरली होता है. फिर 'ठुकराके मेरा प्यार' गाने का ज़िक्र करते हुए उन्होंने आगे कहा,

"मुझे लगता है कि कुछ नहीं तो, ये मेरा अंदाजा है, ज़ी ने उससे कम-से-कम 70 करोड़ रुपया कमाया होगा. और मुझे एक पैसा नहीं मिला. प्रोड्यूसर ने भी नहीं दिया. गाना गाने के लिए कोई शुल्क नहीं मिला."

कृष्णा ने कहा कि म्यूजिक कंपनियां सिंगर्स को पैसे नहीं देतीं. ये सोचकर कि ये तो शोज़ से पैसे कमा लेगा. मगर वो ये नहीं सोचते कि शो भी अक्सर ए-लिस्ट सिंगर्स को ही मिलते हैं. नॉर्मल सिंगर्स को ज्यादा शोज़ में नहीं बुलाया जाता. कोविड के दो साल सिंगर्स के पास काम तक नहीं था. लोगों ने धंधा बना लिया था कि सिंगर्स को कॉल करो और उन्हें घर से तानपुरा लगाकर गाने बोलो. सिंगर्स फ्री में शो करते रहे. इस उम्मीद में कि जब कोविड खत्म होगा, तो ये लोग उन्हें काम देंगे. लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ. और छोटे सिंगर्स काम के लिए तरसते रहे. ऐसे में गुजारा करना बहुत मुश्किल है.

वीडियो: खुद पर ये संगीन आरोप लगने पर क्या कहेंगे अनु मलिक ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement