लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज पर अग्रेशन दिखाना भारी पड़ गया है. सिराज नेबेन डकेट का विकेट लेने के बाद एक अग्रेसिव सेलिब्रेशन किया था. इसी को लेकर ICC नेउन पर फाइन लगाया है. साथ ही उन्हें डीमेरिट पॉइंट भी दिया. अब इस फैसले परइंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का का भी बयान सामने आना. उन्होंनेभारतीय कप्तान शुभमन गिल का उदाहरण दिया. क्या कहा स्टुअर्ट ब्रॉड ने? क्या है पूरामामला? देखिए वीडियो.