The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Yash starrer Toxic makers approached Shahrukh Khan for extended cameo in Geetu Mohandas directorial

यश की अगली फिल्म 'टॉक्सिक' में काम करेंगे शाहरुख खान!

पिछले कुछ समय से Yash और Shahrukh Khan के साथ में काम करने की खबरें चल रही हैं. अब पूरा मामला पता चला है.

Advertisement
yash, toxic, shahrukh khan,
'टॉक्सिक' के अनाउंसमेंट वीडियो में यश. दूसरी तरफ 'रईस' के एक सीन में शाहरुख खान.
pic
श्वेतांक
5 फ़रवरी 2024 (Published: 03:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें थीं कि Shahrukh Khan और Yash एक फिल्म में काम कर सकते हैं. बताया जा रहा था कि शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट एक बड़ी फिल्म प्लान कर रही है. इसमें ये दोनों स्टार्स साथ आ सकते हैं. मगर मामला उल्टा है. यश, शाहरुख की फिल्म में नहीं, बल्कि शाहरुख, यश की फिल्म में काम कर सकते हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक यश की अगली फिल्म Toxic के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया गया है.

पिंकविला की इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि शाहरुख को रूटीन कैमियो के लिए संपर्क नहीं किया गया है. यानी ये ऐसा रोल नहीं है, जिसे मार्केटिंग के मक़सद से फिल्म में रखा गया है. ये एक पावरफुल रोल है, जो किसी सुपरस्टार पर ही सूट करेगा. ऐसे में 'टॉक्सिक' के मेकर्स ने शाहरुख को अप्रोच किया है. ये एक्सटेंडेड कैमियो अपीयरेंस होगा. मेकर्स उम्मीद कर रहे हैं कि शाहरुख उनकी फिल्म के लिए मान जाएं. शाहरुख, 'टॉक्सिक' को लेकर अपना फैसला अगले 15 दिनों में बताएंगे. 

ये पहला मौका नहीं है, जब शाहरुख खान को किसी पैन-इंडिया फिल्म में गेस्ट रोल ऑफर किया गया है. पिछले दिनों लोकेश कनगराज ने रजनीकांत की फिल्म 'थलैवर 171' के लिए शाहरुख से बातचीत की थी. ये ऐसा रोल था, जिस पर आगे चलकर स्टैंड-अलोन फिल्म भी बनाई जा सकती थी. मगर शाहरुख ने ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया. रिपोर्ट्स में बताया गया कि शाहरुख ने उस फिल्म में काम करने से इसलिए इन्कार किया, क्योंकि वो कुछ दिनों तक कैमियो या गेस्ट रोल्स नहीं करना चाहते. क्योंकि अभी-अभी उन्होंने सलमान खान की 'टाइगर 3' में गेस्ट अपीयरेंस किया था. उसके बाद वो अपनी बिटिया सुहाना खान के साथ 'द किंग' नाम की फिल्म कर रहे थे. इसलिए अभी वो उन्हीं फिल्मों में काम करना चाहते हैं, जिसमें वो लीड रोल में हों.

हालांकि अब चीज़ें बदल गई हैं. क्योंकि 'द किंग' को डिब्बाबंद किए जाने की खबरें चल रही हैं. अगले कुछ दिनों में ये फैसला लिया जाएगा कि 'द किंग' बनेगी या नहीं. 'डंकी' के बाद शाहरुख की अगली फिल्म कौन सी होने वाली है, ये भी अभी तय नहीं है. हालांकि शाहरुख देश के कई डायरेक्टर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं. इसमें राज एंड डीके, फराह खान, कबीर खान और सिद्धार्थ आनंद का नाम बताया जा रहा है.

राज एंड डीके, शाहरुख को लेकर एक स्टाइलिश थ्रिलर फिल्म बनाना चाहते हैं. वहीं फराह खान एक मल्टी-स्टारर एंटरटेनर प्लान कर रही हैं. सिद्धार्थ आनंद के साथ 'टाइगर वर्सज़ पठान' को लेकर चर्चा चल रही है. मगर शाहरुख और कबीर, किस प्रोजेक्ट पर साथ आएंगे, ये अभी पता नहीं है.

 

Advertisement