"बड़े बाप की बेटी है न, मेरा नाम सर्च कर"- उषा नादकर्णी ने क्यों रिजेक्ट की जोया अख्तर की 'गली बॉय'?
उषा नादकर्णी बोलीं- "मैंने कहा- ‘मैं तुम्हारी मां की उम्र से से भी ज़्यादा समय से काम कर रही हूं’."

मराठी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस Usha Nadkarni को Pavitra Rishta शो के लिए जाना जाता है. हाल ही में उषा ने बताया कि उन्होंने Zoya Akhtar की Gully Boy रिजेक्ट कर दी थी. उन्हें इस फिल्म के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा गया था. ऐसे में उन्हें लगा कि ज़ोया ने उनका अपमान किया है. बस इसी वजह से उन्होंने इस फिल्म छोड़ दी.
पिंकविला से हुई बातचीत में उषा ने बताया कि उन्होंने इस तरह की सिचुएशन कई बार फेस की है. मगर वो किसी भी हाल में अपनी बेइज्ज़ती नहीं करवा सकतीं. उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन कंपनियों को एक्टर्स से कॉन्टैक्ट करने से पहले उनका पिछला काम देख लेना चाहिए. 'गली बॉय' का ज़िक्र करते हुए उषा कहती हैं,
" 'गली बॉय' नाम की एक फिल्म थी. किसी ने मुझे उसके ऑडिशन के लिए बुलाया. मैंने उससे पूछा कि उम्र कितनी है? उसने कहा 25 साल. मैंने कहा- ‘मैं तुम्हारी मां की उम्र से से भी ज़्यादा समय से काम कर रही हूं’. मैं ऐसे फालतू काम करती नहीं ऑडिशन देने का. मैंने पूछा कि डायरेक्टर कौन है, तो उसने बता दिया. मैंने कहा- ‘बड़े बाप की बेटी है न. मेरा काम देख. कंप्यूटर पर नाम लगा मेरा. फिर मालूम पड़ेगा मैंने क्या-क्या किया है’."
उषा ने नई पीढ़ी के असिस्टेंट डायरेक्टर्स के साथ काम करने का एक्सपीरियन्स भी बताया. वो कहती हैं,
"ये असिस्टेंट डायरेक्टर बच्चे खुद को बहुत स्पेशल समझते हैं. लेकिन ये ढंग से दो लाइनें भी नहीं बोल पाते. एक बार उन्होंने मुझे एक दूसरे ऑडिशन के लिए बुलाया. जब मैं लोकेशन पर पहुंची, तो देखा दो बच्चे बैठे हैं. उन्होंने मुझे बैठने के लिए कुर्सी तक ऑफर नहीं की. उनके मां-बाप ने उन्हें तमीज नहीं सिखाई थी. उन्होंने कहा कि जिससे मिलने मैं आई हूं, वो बिजी हैं. फिर मुझे एक स्क्रिप्ट पकड़ाकर कहा कि इसे पढ़िए. मैंने स्क्रिप्ट फेंकी और वहां से निकल गई. ये लोग मुझे पागल कर देते हैं. सामने वाले की औकात देखो और फिर बोलो ऑडिशन देने को. मुझे घमंडी कह लो लेकिन मैं गलत नहीं हूं."
2019 में आई 'गली बॉय' को ज़ोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय वर्मा, विजय राज, कल्कि केकलां, शीबा चड्ढा और अमृता सुभाष जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इसने रिकॉर्ड 13 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते थे. साथ ही इसे 92वें ऑस्कर में भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री के रूप में भेजा गया था.
वीडियो: फिल्म रिव्यू: गली बॉय