The Lallantop
Advertisement

नयनतारा ने 'जवान' के इंटरव्यू नाराज़गी से नहीं, बल्कि इस वजह से छोड़े

नयनतारा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. यहां वो बताती हैं कि उन्होंने मीडिया से बात करना क्यों बंद कर दिया. हाल ही में खबरें चल रही हैं कि नयनतारा 'जवान' के मेकर्स से नाराज़ हैं इसलिए वो मीडिया से बात नहीं कर रहीं.

Advertisement
nayanthara interview jawan
मीडिया में खबरें चल रही हैं कि नयनतारा 'जवान' में अपने रोल से खुश नहीं हैं.
pic
यमन
22 सितंबर 2023 (Published: 11:52 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते कुछ दिनों से मीडिया में खबरें चल रही हैं कि Nayanthara Jawan में अपने रोल से खुश नहीं हैं. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक नयनतारा एटली से खुश नहीं हैं. फिल्म में उनका रोल काट दिया गया. हालांकि नयनतारा या एटली की तरफ से ऐसा कोई कमेंट नहीं आया है. मीडिया में खबरें चल रही हैं कि इसी वजह से नयनतारा ने कोई इंटरव्यू नहीं दिया और वो किसी प्रमोशनल इवेंट में नहीं दिखीं. बीती 15 सितंबर को ‘जवान’ की टीम ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी. शाहरुख ने वहां बताया कि नयनतारा अपनी मां के जन्मदिन की वजह से शामिल नहीं हो सकी. ये तो वजह हुई उनके इवेंट में ना आने की, वो इंटरव्यूज़ क्यों नहीं देती इसे लेकर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. Asianet से हुई बातचीत में नयनतारा बताती हैं कि मीडिया उनके बारे में फालतू बातें लिखता था, जिससे उनके परिवार को तकलीफ होती, इसके चलते उन्होंने मीडिया से बात करना ही बंद कर दिया. वो कहती हैं,           

क्या मेरे परिवार को दुख नही होगा? मैंने ऐसा क्या किया है जो मेरे परिवार को दुख दिया जाए? मैं सिर्फ अपना काम कर रही हूं. कोई उसमें दोष नहीं निकाल सकता. आप ग्लैमर वाले रोल क्यों कर रही हैं, पारिवारिक किस्म के रोल क्यों नहीं कर रही? ऐसे सवाल पूछने का अधिकार किसी के पास भी नहीं. अगर आपको पसंद है तो देखिए, अगर पसंद ना हो तो मत देखिए. बहुत सारे लोग हैं, जो मुझे और मेरे काम को पसंद करते हैं. आप आलोचना कर सकते हैं लेकिन आपको सही बात करनी होगी. 

आपको ये किरदार ऐसे नहीं निभाना चाहिए था, या आपकी एक्टिंग में कमी थी, ये सही आलोचना है. वो नहीं जो आकर कहते हैं कि ऐसा क्यों किया. इसी वजह से मैंने इंटरव्यू देना बंद कर दिया. जब मेरे इर्द-गिर्द कोई विवाद होता है, तो मुझे पता है कि उस पर कब सफाई देनी है, मैं सिर्फ तभी अपनी सफाई पेश करूंगी. अन्यथा मैं कुछ भी नहीं कहूंगी. मुझे उकसाने के मकसद से मेरे खिलाफ बहुत कुछ लिखा जाता है. जब मुझे किसी चीज़ के बारे में कुछ कहना होगा, मैं तभी बात करूंगी. 

यह भी पढिए - 'जवान' में अपने रोल से खुश नहीं हैं नयनतारा?

नयनतारा ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्मों से की. उन्होंने मोहनलाल और मामूटी जैसे स्टार्स के साथ काम किया. उसके बाद तमिल सिनेमा में आने के बाद उन्होंने रजनीकांत के साथ कई फिल्में की. तमिल सिनेमा की अधिकांश शुरुआती फिल्मों में नयनतारा का अहम रोल नहीं था. उन्हें या तो बस हीरो की प्रेमिका बनाया गया, या फिर ग्लैमर अपील के लिए रखा गया. ‘गजनी’ इसका बड़ा उदाहरण है. नयनतारा कहती हैं कि वो फिल्म करना उनकी ज़िंदगी का सबसे बड़ा अफसोस है. उनकी ऐसी छवि को लेकर मीडिया में उनके बारे में उल्टा-सीधा छपा कि ये सिर्फ ग्लैमर वाले रोल करती हैं. नयनतारा ने पुराने वायरल इंटरव्यू में इसी को लेकर बात की थी. 

वीडियो: शाहरुख खान की 'जवान' में नयनतारा के किरदार को साइड लाइन किया गया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement