The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Nayanthara is not too happy with the treatment of her role in Jawan

'जवान' में अपने रोल से खुश नहीं हैं नयनतारा?

नयनतारा, 'जवान' के किसी भी प्रमोशनल इवेंट में नज़र नहीं आईं. उनकी जगह दीपिका पादुकोण प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थीं. जवान' में उनके कैरेक्टर के साथ हुए ट्रीटमेंट से वो खुश नहीं हैं. यही वजह है कि अब वो आगे कोई बॉलीवुड प्रोजेक्ट एक्सेप्ट नहीं कर रही हैं.

Advertisement
Nayanthara
'जवान' में नयनतारा.
pic
मेघना
21 सितंबर 2023 (Updated: 21 सितंबर 2023, 11:34 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Nayanthara ने Shahrukh Khan की Jawan से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म में उन्होंने NSG ऑफिसर नर्मदा राय का रोल प्ले किया है. जो शाहरुख के किरदार 'आज़ाद' को पकड़ने की कोशिश करती हैं. फिल्म में नयनतारा और शाहरुख का रोमांस भी दिखाया गया है. अब खबर आ रही है कि नयनतारा को अपना ये रोल कुछ खास पसंद नहीं आया. इस रोल की वजह से नयनतारा, एटली से भी खफ़ा हैं.

एचटी टाइम्स ने सोर्स के हवाले से एक रिपोर्ट छापी है. सोर्स ने एचटी टाइम्स को बताया,

''नयनतारा एटली से बहुत ज़्यादा अपसेट हैं क्योंकि फिल्म से उनका रोल काट दिया गया है. दीपिका का रोल काफी प्रमुख दिखता है लेकिन नयनतारा के रोल को फिल्म में साइडलाइन कर दिया गया है.''

दीपिका पादुकोण का फिल्म में स्पेशल अपीरिएंस होने वाला था. मगर उनका गेस्ट अपीरिएंस से थोड़ा ज़्यादा रोल है. इसी पर बात करते हुए सोर्स ने कहा,

''ये कोई कैमियो रोल नहीं था. 'जवान' रिलीज़ होने के बाद ये फिल्म दीपिका और शाहरुख की फिल्म लग रही है. नयनतारा साउथ की लीडिंग एक्ट्रेस हैं लेकिन वो 'जवान' में उनके कैरेक्टर के साथ हुए ट्रीटमेंट से खुश नहीं हैं. यही वजह है कि अब वो आगे कोई बॉलीवुड प्रोजेक्ट एक्सेप्ट नहीं कर रही हैं. एटलीस्ट आने वाले कुछ समय में तो वो किसी भी बॉलीवुड प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं.''

ये भी पढ़ें - ओटीटी पर 'जवान' देखने वालों की मौज! 20 मिनट एक्स्ट्रा फिल्म देखने की मिलेगी

नयनतारा, 'जवान' के किसी भी प्रमोशनल इवेंट में नज़र नहीं आईं. उनकी जगह दीपिका पादुकोण प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थीं. जब पूछा गया कि क्या यही वजह है कि नयनतारा, 'जवान' के प्रमोशन्स में नहीं आईं तो सोर्स ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं हैं.

''नयनतारा कभी भी किसी भी फिल्म के प्रमोशन के लिए नहीं जातीं. वो नो प्रमोशन पॉलिसी पर विश्वास करती हैं. ऐसा पास्ट में हुए उनके कुछ  खराब एक्सपीरिएंस की वजह से हुआ है. जिसके बाद उन्होंने तय कर लिया है कि उनका काम एक्टिंग करना है. प्रमोशन करना नहीं. यही वजह है कि वो किसी भी प्रमोशनल एक्टिविटीज़ का हिस्सा नहीं बनतीं.''

खैर, 'जवान' की कमाई की बात करें, तो मूवी ने इंडिया में 14वें दिन 10 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली. वहीं वर्ल्ड वाइड इसकी कमाई की बात करें, तो इसने दुनियाभर से 910 करोड़ से ऊपर का बिज़नेस कर दिया है. 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement