लोकसभा की जनरल सेक्रेटरी स्नेहलता श्रीवास्तव कौन हैं?
लोकसभा की पहली महिला महासचिव हैं स्नेहलता.
Advertisement

स्नेहलता श्रीवास्तव (लोकसभा)
23 मई को 17वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे. मोदी सरकार फिर से सत्ता में आई. 17 जुलाई से लोकसभा के सांसदों को शपथ दिलाकर संसद की कार्यवाही शुरू हुई. नए सांसदों को मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से चुने गए सांसद वीरेंद्र कुमार ने शपथ दिलाई क्योंकि उन्हें प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. ये सब तो आपको पता ही होगा? है न? लेकिन क्या आपको यह पता है कि स्पीकर के कुर्सी के ठीक नीचे जो एक व्यक्ति बैठता है वो कौन होता है? और उसका क्या काम होता है? नहीं ध्यान आ रहा तो नीचे की तस्वीर को देखिए.कभी पंचर बनाने वाला एमपी का ये नेता कैसे बना लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर?
जो भी उस कुर्सी पर बैठते हैं, लोकसभा महासचिव होते हैं. महासचिव के चुनाव का विशेष अधिकार सदन के स्पीकर के पास होता है जिसका चुनाव वो सदन के नेता और सदन के विपक्ष नेता को संज्ञान में लेकर करते है. आइए जानते हैं कि मौजूदा वक्त में लोकसभा जनरल सेक्रेटरी कौन हैं? स्नेहलता श्रीवास्तव नाम है. आइए जानते हैं स्नेहलता के बारे में.
# स्नेहलता पहली महिला है जो इस पोस्ट तक पहुंची हैं.
# स्नेहलता का जन्म 18 सितम्बर 1957 को भोपाल में हुआ था.
# स्नेहलता 1982 के मध्य प्रदेश बैच की रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर हैं.
# 1 दिसंबर 2017 को उन्होंने लोकसभा के जनरल सेक्रेटरी का पदभार संभाला था. अनूप मिश्रा की जगह ली थी.
# स्नेहलता मिनिस्ट्री ऑफ़ लॉ एंड जस्टिस और मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस में भी काम कर चुकीं हैं.
अब जानते हैं कि लोकसभा और राज्यसभा के भी जनरल सेक्रेटरी के कार्य क्या होते हैं
# जनरल सेक्रेटरी सदन के अध्यक्ष (स्पीकर) के सलाहकार होते हैं.
# वो सदन के सभी प्रशासनिक कामकाज के लिए जिम्मेदार होते हैं.
# सदन में किसी भी ऐसे वक्तव्य जो असंवेदनशील हैं उसे स्पीकर की इजाज़त से रिकॉर्ड से हटाना उन्हीं की जिम्मेदारी होती है.
# शपथ के वक़्त स्पीकर के उपलक्ष्य में जनरल सेक्रेटरी ही सांसदों का नाम पुकारती हैं.
# सदन के सभी प्रशासनिक ऑफिसर्स के हेड होते हैं.
लोकसभा और राज्यसभा दोनों में जनरल सेक्रेटरी होते हैं और दोनों का काम भी लगभग एक जैसा ही होता है.
ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे अनुराग अनिमेष ने की है.
वीडियो- जब जय श्री राम के नारे लगे असदुद्दीन ओवैसी ने बॉल बाउंड्री पार भेज दी