The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Who else attended the Gadar 2 success event along with Shahrukh, Salman, aamir

'गदर 2' के सक्सेस इवेंट में शाहरुख और सलमान के अलावा कौन-कौन पहुंचा?

सक्सेस इवेंट में अभिषेक बच्चन और अजय देवगन समेत कई बड़े सितारे पहुंचे.

Advertisement
gadar 2 success party
गदर 2 सक्सेस पार्टी में सनी दत्त, कियारा आडवाणी समेत कई फ़िल्मी सितारे पहुंचे
pic
अनुभव बाजपेयी
3 सितंबर 2023 (Updated: 3 सितंबर 2023, 01:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sunny Deol की फिल्म Gadar 2 ने तहलका काट रखा है. फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. ऐसे में शनिवार यानी 2 सितम्बर की रात को 'गदर 2' सक्सेस पार्टी रखी गई. इसमें सलमान, आमिर, शाहरुख समेत तमाम बड़े सेलिब्रिटीज पहुंचे.

'डर' फिल्म के बाद से शाहरुख और सनी देओल के बीच बातचीत लगभग बंद हो गई थी. लेकिन इधर कुछ दिनों से दोनों के सम्बन्ध दोस्ताना हो गए थे. शाहरुख ने #AskSRK में 'गदर 2' की तारीफ की. सनी ने भी बताया कि शाहरुख ने उन्हें फिल्म देखने जाने से पहले फोन किया था. ऐसे 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान का अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचना चर्चा का विषय रहा. उनके अलावा इस पार्टी में सलमान खान भी पहुंचे. हाल ही में सलमान का बिना बालों वाला लुक बहुत वायरल हुआ था. सलमान इसी लुक में सनी देओल की फिल्म सक्सेस पार्टी में दिखाई दिए. सक्सेस इवेंट से आमिर खान की भी सनी देओल के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. आज से 22 साल पहले सनी और आमिर की फ़िल्में 'गदर' और 'लगान' का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुआ था.

कार्तिक आर्यन भी पार्टी का हिस्सा बने. उन्हें सलमान का रेड कार्पेट पर पोज करते सिखाना सोशल मीडिया पर वायरल है. कार्तिक का सारा अली खान के गले मिलने को सोशल मीडिया पर हाथोंहाथ लिया गया. संजय दत्त और जैकी श्रॉफ भी इस पार्टी में पहुंचे. संजय और सनी देओल की दो फ़िल्में फ्यूचर में आने वाली हैं. इनमें से एक रामजन्भूमि केस पर होगी. इसमें सनी और संजय वकील बने हैं. इसके अलावा इनकी एक और फिल्म 'बाप' भी लाइंडअप है. इसमें संजय, सनी के अलावा जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती भी दिखाई देंगे.

बहरहाल, इन सबके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा अडवानी, शिल्पा शेट्टी, अनन्या पांडे, विकी कौशल, अभिषेक बच्चन, अजय देवगन और काजोल भी 'गदर 2' सक्सेस पार्टी में पहुंचे. अनिल कपूर और वरुण धवन भी इस इवेंट में पहुंचे.  

वीडियो: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के पोस्टर पर शाहरुख खान फैन्स को पठान क्यों याद आई?

Advertisement